Sunday, November 15, 2015

Home Remedies for Migraine | How to Get Rid from Migraine

तुलसी तुलसी  के पतों  को  छाया  में  सुखाकर  चूर्ण बना ले ! इसमे से एक  चौथाई चम्मच चूर्ण को सुबह -शाम शहद के साथ चाटने से आधासीसी के दर्द  में आराम  मिलता है !!!


हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां इन सब्‍जियों में मैग्निशियम अधिक होता है। यह रसायन माइग्रेन के दर्द को तुरंत गायब कर देगा। साबुत अनाज, समुंद्री जीव और गेहूं आदि में बहुत मैग्निशियम होता है।

दूध दूध वसा रहित दूध या उससे बने प्रोडक्‍ट्स माइग्रेन को ठीक कर सकते हैं। इसमें विटामिन बी होता है जिसे राइबोफ्लेविन बोलते हैं और यह कोशिका को ऊर्जा देती है। यदि सिर में कोशिका को ऊर्जा नहीं मिलेगी तो माइग्रेन दर्द होना शुरु हो जाएगा।

अलसी अलसी का बीज इसमें भी खूब सारा ओमेगा 3 और फाइबर पाया जाता है। यह बीज सूजन को कम करती हैं।

कॉफी यह बात बिल्‍कुल सही है कि सिर दर्द में कॉफी पीने से वह गायब हो जाता है, तो माइग्रेन अटैक आने पर कॉफी का सेवन जरुर करें।

0 comments:

Popular Posts

Powered by Blogger.